Haryana News

Haryana News: हरियाणा की बेटियों ने गर्व से ऊंचा किया सिर, 608 बेटियां दुर्गा शक्ति पुलिस में हुई शामिल

चंडीगढ़ :- हरियाणा की बेटियां अपनी मेहनत और लगन के जरिए ऊंचा मुकाम हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. आज हमारे प्रदेश की बेटियां बेटों के बराबर देश के लिए विभिन्न क्षेत्र में तैनात होकर देश की रक्षा कर रही है. आज हरियाणा की बेटियां Police विभाग, दुर्गा ऑफिसर से लेकर Army तक में सेवा दे रही है. Haryana को दुर्गा शक्ति प्रथम वाहिनी की पहली खेप मिल गई है.

police 2

उच्च शिक्षित महिलाएं भी दुर्गा शक्ति के इस बैच में शामिल

दुर्गा शक्ति के इस बैच में 608 सशस्त्र पुलिस बलों का एक बैच शामिल है जिसमें पीएचडी, B.Tech और M. Tech उत्तीर्ण महिलाएं प्रशिक्षु भी शामिल है. Haryana को नई महिला पुलिस प्रशिक्षुओ के मिलने से पुलिस विभाग को राहत महसूस हुई है. पासिंग आउट परेड की सलामी के बाद हरियाणा के DGP ने कहा कि राज्य में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की भर्ती कि गई है.

हरियाणा की महिलाओं ने गर्व से किया सिर ऊंचा 

जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2015 से 2022 तक महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की 21,437 भर्तियां की गई थी. महिला पुलिस प्रशिक्षण के दौरान पहले नंबर पर Hisar जिले की महिला कांस्टेबल निशा, दूसरे स्थान पर भिवानी की रीतु और तीसरे स्थान पर रोहतक की अंजलि को सर्वश्रेष्ठ कमांड के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. Haryana की तीनों बेटियों ने प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

मिला कॉर्पोरेट संबंधी कार्यों के साथ साइबर विषय का प्रशिक्षण 

पासिंग आउट परेड की सलामी के बाद Haryana के DGP ने कहा कि राज्य में पुलिस बल को मजबूत बनाने के लिए 2015 से लेकर वर्ष 2022 तक 21437 पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की Bharti की गई. मुख्य सचिव नें कहा कि प्रथम वाहिनी दुर्गा शक्ति सशस्त्र बटालियन प्रशिक्षित को कॉर्पोरेट संबंधी कार्यों के साथ Cyber से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे