Haryana News: अब हरियाणा में सड़के होंगी चकाचक, मनोहर सरकार ने जारी किया 18 करोड रुपए का बजट
चंडीगढ़ :- हरियाणा राज्य की सड़क व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके लिए खट्टर सरकार ने 18 करोड रुपए का Budget जारी किया है. इसके अंतर्गत हिसार जिले की कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा. इस कार्य में सबसे बड़ी मांग कैमरी Road की थी, जो सालों बाद पूरी होने जा रही है. निर्माण कार्य के साथ – साथ कई अन्य सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू किया जाएगा.
हिसार की सड़कों को किया जाएगा चकाचक
हिसार शहर के कैंप चौक से नहर तक का सड़क 950 मी का हिस्सा अब नवीकरण के लिए तैयार किया जाएगा. आपको बता दे कि इस रोड के अंतर्गत आने वाली सीसी रोड टूटी हुई है तथा इस टूटी हुई रोड को भी ठीक किया जाएगा. इन सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि लोगों को कई साल से गढ्ढो की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. परंतु अब कैमरी रोड का 950 मी का भाग कैंप चौक से नहर तक नया बनाया जाएगा.
परियोजना से स्थानीय लोगों को लाभ
इस परियोजना के लिए लगभग 177 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. स्वीकृति मिलने के बाद इस कार्य को शुरू किया जाएगा. इस योजना से हिसार की सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा. इस सड़क निर्माण परियोजना के अंतर्गत तीसरी बटालियन के SP के साथ कई प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी Judge, PLA, जवाहर नगर, सेक्टर 15 पटेल नगर तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित है. इस योजना के अंतर्गत कई मुख्य सड़कों का नवीकरण होगा. हरियाणा सरकार का कदम स्थानीय जनता के लिए एक बड़ा तोहफा है. हरियाणा सरकार के इस कदम से हिसार जिले की सड़के मजबूत होगी और लोगों को सफर करने में आसानी होगी.