Haryana News

Haryana News: हरियाणा की महिलाओ के हुए वारे न्यारे, इस दिन मिलेगी 2100 रूपये की पहली किस्त

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएँ (schemes) लेकर आ रही है। इन्हीं में से एक Lado Lakshmi Yojana है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी थी। हालांकि इस योजना की घोषणा को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इसे लागू करने को लेकर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Female

 

 कब मिलेगी पहली किस्त?

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने हाल ही में विधानसभा (assembly) में इस योजना को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन विपक्ष खासकर कांग्रेस सरकार की इस देरी पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस विधायक पूजा ने सरकार से सीधा सवाल किया कि महिलाओं को 2100 रुपये की पहली किस्त (installment) कब तक मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन अब पाँच महीने बीत चुके हैं और महिलाओं को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है।

बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

बीजेपी विधायक ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) के कार्यकाल में ऐसी कोई महिला केंद्रित योजना नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार अपने वायदों को पूरा करने में लगी हुई है और जल्द ही इस योजना के तहत महिलाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि यदि यह योजना पूरी तरह से तैयार है तो अब तक महिलाओं को इस आर्थिक सहायता का लाभ क्यों नहीं दिया गया? कांग्रेस ने इसे सिर्फ एक चुनावी वादा करार दिया और कहा कि सरकार इस योजना को लागू करने में देरी कर रही है।

क्या है Lado Lakshmi Yojana?

Lado Lakshmi Yojana हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना (ambitious scheme) है जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी थी। इसका उद्देश्य न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर (self-dependent) भी बनाना है।

किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो हरियाणा की मूल निवासी हैं और सरकार द्वारा तय की गई पात्रता (eligibility) को पूरा करती हैं। इसके लिए कुछ मुख्य शर्तें रखी गई हैं:

आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। परिवार की वार्षिक आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए।

महिला का बैंक खाता (bank account) आधार से लिंक होना चाहिए।

हालांकि योजना की गाइडलाइंस (guidelines) को लेकर अभी तक पूरी स्पष्टता नहीं है जिससे महिलाओं में असमंजस बना हुआ है।

महिलाओं को कब तक मिलेगा पैसा?

सरकार के अनुसार यह योजना अभी प्रक्रिया में है और जल्द ही लाभार्थियों (beneficiaries) के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि इसकी कोई निश्चित तिथि (fixed date) नहीं बताई गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझकर योजना को लागू करने में देरी कर रही है ताकि इसे आगामी चुनावों से पहले एक बड़ा ऐलान बनाकर इस्तेमाल किया जा सके।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे