योजना

Haryana Scheme: कैंसर रोगियों को हरियाणा सरकार देगी पेंशन, 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी मिलेगा लाभ

चंडीगढ़, Haryana Scheme:- हरियाणा सरकार के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इतना ही नहीं सरकार लोगों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कैंसर पीड़ित रोगियों को मासिक Pension देने का ऐलान किया है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसके इलाज में काफी सारा खर्चा होता है. इस Pension में हरियाणा सरकार ने 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी शामिल किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm

इन बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को मिलेगी पेंशन

हरियाणा सरकार ने कैंसर पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए 2750 रुपए प्रतिमाह Pension देने की घोषणा की है. यह पेंशन केवल तीसरे और चौथे चरण की कैंसर वाले रोगियों को दी जाएगी. इस Pension में मस्तिष्क कैंसर, Blood कैंसर और श्रवण कैंसर से ग्रस्त रोगियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा इसमें 55 अन्य दुर्लभ बीमारियों जैसी हीमोफीलिया, स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी, थैलेसीमिया, पोम्पे रोग और डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी को शामिल किया गया है.

मरीजों की रिकवरी पर करेगी ध्यान केंद्रित 

पंचकूला के CMO डॉ मुक्ता कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां कि हरियाणा सरकार नें कैंसर और अन्य दुर्लभ 55 बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के इलाज के वित्तीय बोझ को काम करने के लिए सहायता करेगी और रोगियों को उनकी Recovery पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करेगी. रोगियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है.

लाभार्थियों के लिए मुख्य शर्त 

इसके अलावा CMO ने बताया कि पंचकूला जिले में तो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 104 मरीज  Pension के लिए रजिस्टर्ड किए जा चुके है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक मुख्य शर्त है कि मरीज की पारिवारिक आय 3 लाख प्रतिवर्ष या इससे कम होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल सबसे अधिक वित्तीय सहायता जरूरतमंद मरीजों को ही दिया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. sarkar ke कैंसर पीड़ित रोगियों को मासिक Pension देने का ऐलान karna कैंसर रोगियों ko unke uachar me kafi madad karegi

    Lung cancer is a malignant tumor that arises in the lung cells, and it is one of the most prevalent and deadly cancer types. While it can originate in different parts of the lungs, the most common sites are the bronchi, the airways that connect the windpipe (trachea) to the lungs. Lung cancer is categorized into two primary types, and obtaining the appropriate treatment, including Lung Cancer treatment in Jaipur
    , is of utmost importance.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे