HBSE Result: शुरू हुई हरियाणा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग, इस दिन जारी होगा रिजल्ट
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया. इसके बाद, प्रदेश भर के लाखों विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम आज वीरवार से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, बुधवार से 10वीं की परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जा चुका है.
45 दिन में आएगा रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने जानकारी दी कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम 45 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी की जा रही हैं. परीक्षा परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि प्रदेश भर में 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 78 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें करीब 7030 अध्यापकों को नियुक्त किया गया था.
24 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन का काम
3 अप्रैल वीरवार से 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा, जो 24 अप्रैल तक चलेगा. इसके लिए लगभग 4812 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. पहले दिन एक उप निरीक्षक, एकल परीक्षक और 15 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. इसके बाद, हर रोज 30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी. बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जल्द- से- जल्द मूल्यांकन के काम को पूरा करवा लिया जाए.