नौकरी

HKRN Conductor Jobs: हरियाणा में चल रही है रोडवेज बस कंडक्टर की भर्ती, अभी ऐसे ऑनलाइन भरे आपका फॉर्म

चंडीगढ़, HKRN Conductor Jobs :- हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की स्थापना की थी. इस योजना के अंतर्गत आज प्रदेश के करीब सैकड़ो युवाओ को रोजगार मिला हुआ है. जल्द ही हरियाणा सरकार इस योजना के तहत हरियाणा Roadways डिपो मे 30 परिचालकों की भर्ती करने जा रही है. हाल ही में रोडवेज डिपो में नई 12 बसे शामिल की गई है जिस वजह से विभाग मे परिचालकों की कमी हो गई है. इसी कमी को पूरी करने के लिए परिचालकों की भर्ती HKRN Conductor Jobs की जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus 2

   

HKRN के माध्यम से की जाएगी परिचालकों की भर्ती 

रोडवेज डिपो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक डिपो में शामिल की गई नई बसों की पासिंग नहीं हुई है, पासिंग होते ही इन बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा. हालांकि अभी तक HKRN के तहत डिपो में 23 परिचालको की भर्ती की जा चुकी है. अब फिर परिवहन विभाग जींद डिपो में HKRN के माध्यम से 30 परिचालकों की HKRN Conductor Jobs करेगा. परिवहन विभाग द्वारा 1.7 नॉर्म्स के हिसाब से 100 बसों पर 170 चालक व परिचालकों की आवश्यकता होती है.

यूनियन अस्थाई भर्ती का कर रहे विरोध  

इस समय डिपो में 160 से अधिक बसें ऑन रूट है. नॉर्म्स के आधार पर डिपो में 290 से अधिक चालक और परिचालकों की आवश्यकता है. इस समय Depot में 245 चालक और 270 परिचालको कार्य कर रहे है. हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान संदीप रंगा ने बताया कि HKRN के तहत परिचालको की भर्ती की जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. यूनियन इस अस्थाई भर्ती का विरोध कर रहे हैं.

पासिंग का कार्य पूरा होते ही सड़कों पर उतारा जाएगा बसो को 

रोडवेज डिपो जींद के महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने बताया कि जल्द डिपो में नई बसे शामिल की जाएगी, जिस वजह से नए परिचालको की आवश्यकता रहेगी. नई बसें आने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. इन 30 परिचालको की भर्ती HKRN के माध्यम से की जाएगी. बसों की पासिंग का कार्य पूरा होने के बाद इन्हें जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

2 कमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे