कैथल न्यूज़

Kaithal News: कैथल रोडवेज डिपो को 7 साल में नाममात्र नई बसें मिलने से यात्री परेशान, अभी तक 80 बसें हो गई कंडम

कैथल :- हरियाणा के कैथल जिले में पिछले काफी समय से रोडवेज बसों की कमी चल रही थी. जिस वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जबकि रोडवेज Depot में बसो की संख्या कम होने के कारण बहुत सारे रूट ऐसे है जिन पर बसों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था. ऐसे में लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus

7 सालों में मिली नई बसें 

कैथल रोडवेज बस अड्डे को पिछले 7 सालों में 66 नई बसें मिल चुकी है. जिसमें 5 Mini बसें शामिल है. इसके अलावा 23 किलोमीटर योजना की बसें भी विभाग को मिली है. बसों के संचालन की एक निश्चित अवधि होती है, उस अवधि के बाद बसों को कंडम घोषित कर दिया जाता है. इस वर्ष 16 नई बसें कंडम घोषित की गई है.

पिछले 7 सालों में 80 बसे की गई कंडम घोषित 

बसो के कंडम घोषित किए जाने के बाद से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. विद्यार्थी कॉलेज में और नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य स्थल पर समय से नहीं पहुंच पा रहे है. पिछले 7 वर्षों में मिली सभी बसों की वैधता दिसंबर 2023 तक थी. परंतु वर्ष 2016 से लेकर अब तक कुल 80 बसें कंडम घोषित की जा चुकी है.

आज भी कुछ ग्रामीण रूटों पर नहीं किया जा रहा बसो का संचालन

बसों के कंडम घोषित किए जाने के बाद से ही बहुत सारे रूट ऐसे हैं जिन पर बसों का आगमन बंद कर दिया गया था. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी, इसलिए कई गांव के लोग मिलकर सरकारी बसों के संचालन की मांग कर रहे थे. इसके बावजूद भी कुछ ग्रामीण Route आज भी ऐसे हैं जिन पर बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है.

 

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button