नई दिल्ली

अब सुगम होगा वृंदावन का सफर, इन दो एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनाया जाएगा नया बाईपास

नई दिल्ली :- देश की रोड कनेक्टिविटी विदेशों की तेज पर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी बीच सरकार ने दो बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक नए बाईपास बनाने की योजना तैयार कर ली है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे को छटीकरा पर नेशनल हाइवे-19 से जोड़ने के लिए नया बाईपास बनाया जाएगा।  इसके लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने योजना तैयार की थी। इसका मकसद यह था कि यमुना एक्सप्रेसवे से नेशनल हाइवे-19 की ओर जाने वाले और नेशनल हाइवे-19 से यमुना एक्सप्रेसवे जाने वालों को वृंदावन में प्रवेश न करना पड़े और उनकी राह आसान हो जाए। इसके साथ ही दोनों ओर से आने वाले श्रद्धालुओं का वृंदावन आगमन भी सुगम हो जाए।

flyover bridge road sadak

 

वृंदावन बाईपास ऐसा पहला बाईपास होगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे को नेशनल हाइवे-19 से कनेक्ट करेगा। ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर मथुरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर कोई ऐसा बाईपास नहीं है जो नेशनल हाइवे से यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करे।

यहां से जुड़ेगा बाईपास

इस बाईपास के निर्माण में 1645.72 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह बाईपास नेशनल हाईवे-19 के किलोमीटर संख्या 129.320 से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 101.200 पर जुड़ेगा।

15.40 किलोमीटर का होगा मार्ग

छटीकारा से यमुना एक्सप्रेस वे तक बनने वाला यह बाईपास 15.40 किलोमीटर लंबा होगा, जो वृंदावन शहर में जाकर जाम में फंसने की बजाय सुगम रास्ते से सीधा यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट कर देगा।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे