चंडीगढ़

हरियाणा के इन जिलों को नए हाइवे की सौगात, हजारो यात्रियों को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ :- हरियाणा के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. राज्य में एक नया नेशनल हाईवे (NH-352A) बनकर लगभग तैयार हो चुका है. यह हाईवे सोनीपत, गोहाना होते हुए जींद तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ इन जिलों के लोगों को फायदा होगा. बल्कि पूरे इलाके में व्यवसायिक और यातायात गतिविधियों में तेजी आएगी. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कुल 1380 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की देखरेख में बन रहा है और इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह हाईवे एक तरफ जीटी रोड (Grand Trunk Road) से जुड़ता है और दूसरी ओर जींद जिले को जोड़ता है. जिससे प्रदेश के बीचोंबीच एक नई सड़क सुविधा तैयार हो रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road

फिलहाल इस हाईवे पर गोहाना से जींद तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब सोनीपत से गोहाना तक का शेष कार्य इस महीने यानी मार्च 2025 में पूरा होने की संभावना है. निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि निर्धारित समयसीमा के अनुसार अप्रैल 2025 से आम जनता के लिए यह मार्ग खोल दिया जाए. इस नए नेशनल हाईवे के शुरू होने के बाद सोनीपत से जींद तक की दूरी अब पुराने समय के मुकाबले कहीं कम समय में तय की जा सकेगी. अभी जहां इस सफर में दो से ढाई घंटे लगते हैं. वहीं इस नए मार्ग के शुरू होने के बाद यह दूरी सिर्फ सवा घंटे (लगभग 1 घंटा 15 मिनट) में पूरी हो जाएगी. इससे डिजल, पेट्रोल और समय की बचत होगी.

दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी

हाईवे के आखिरी चरण में अब सोनीपत और जींद के बीच लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है. इसके बाद पुल निर्माण का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा. गार्डर रखने के बाद ब्रिज का ढांचा बनाना और उस पर सड़क डालना अंतिम प्रक्रिया होती है. जो अब जल्द ही पूरी हो जाएगी. इस हाईवे को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि इसे गांव ईसापुर खेड़ी के पास से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसका फायदा यह होगा कि जींद से सीधे दिल्ली पहुंचने का एक वैकल्पिक और सीधा मार्ग बन जाएगा. इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

इस नेशनल हाईवे के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा.

  • किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी.
  • व्यापारियों के लिए माल ढुलाई पर खर्च कम होगा.
  • नई सड़क बनने से औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी.
  • गांवों से शहरों तक आवागमन तेज और सुगम हो जाएगा.

अब तक गोहाना और जींद के लोग आवागमन के लिए केवल पुराने संकरे रास्तों पर निर्भर थे, जिससे यातायात जाम, खराब सड़कें और दुर्घटनाएं आम बात थीं. लेकिन इस हाईवे के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को एक तेज, चौड़ा और सुरक्षित सफर मिलेगा. खासकर रोजाना नौकरी या व्यापार के लिए सफर करने वालों को बहुत राहत मिलने वाली है.

सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस हाईवे को और जिलों से जोड़ा जाए. संभव है कि आगे चलकर इसे कैथल, नरवाना या पानीपत तक विस्तारित किया जाए ताकि हरियाणा के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में एक सशक्त परिवहन नेटवर्क तैयार हो सके. यह हाईवे आने वाले वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ का बड़ा आधार बन सकता है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे