हरियाणा में सरकारी नौकरियों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, कच्चे कर्मचारियों को हटाने की तैयारी
चंडीगढ :- हरियाणा में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर है. हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड- निगमों और सरकारी कंपनियों में नए ग्रुप सी के कर्मचारियों को ज्वाइन करने के लिए पहले से कार्यरत 5 साल पुराने अनुबंधित कर्मचारियों को हटाया नहीं जाएगा. 5 साल से कम सेवा वाले कच्चे कर्मचारियों कों अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ सकता है.
गाइडलाइन जारी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से इस बारे में नए सिरे से गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि सभी नवचयनित तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को जवाइन कराया जाए, क्योंकि पोर्टल पर दर्शाई रिक्तियों के अनुसार ही इन्हें स्टेशन दिए गए हैं. 5 साल से ज्यादा सेवा वाले कच्चे कर्मचारियों को अन्य रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएगा.
हटेंगे आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे अनुबंधित कर्मचारी
सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को जारी निर्देशों के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HKRN) द्वारा चयनित युवाओं को ज्वाइन करने के लिए यदि आवश्यकता हो तो आउटसोर्सिंग नीति के तहत लगे अनुबंधित कर्मचारी को हटाया जा सकता है. इनमें वह कर्मचारी शामिल है, जिसका अनुभव 5 साल से कम है.
पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा कार्य मुक्त
15 अगस्त 2019 से पहले से लगे अनुबंधित कर्मचारियों को हटाया नहीं जाए. 5 साल से कम अनुभव वाले अनुबंधित कर्मचारियों को पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के मुताबिक कार्य से मुक्त किया जाएगा. यानी कि सबसे पुराने अनुबंधित कर्मचारी को सबसे पहले काम से हटाया जाएगा.